Adjective Kise Kehte Hai? Adjective किसे कहते हैं?

हेलो दोस्तों, आज हम ईस पोस्ट में Adjective (विशेषण) Chapter को पढ़ेंगे। और Adjective Kise Kehte Hai? इसके बारे मे Complete जानकारी प्राप्त करेंगे।

Adjective Kise Kehte Hai

Adjective Kise Kehte Hai? Adjective किसे कहते हैं?

Ans. वैसे शब्द जो Noun (संज्ञा) और Pronoun (सर्वनाम) की गुण या विशेषता बताएं, Adjective (विशेषण) कहलाता हैं।

जैसे: Good – अच्छा, Bad – बुरा, Red – लाल, Small – छोटा, Big – बड़ा, Honest – ईमानदार, Laborious – परिश्रमी/मेहनती ईत्यादि।

Note: Adjective (विशेषण) से ही Articles (A,An,The) का निर्माण हुआ है, क्योंकि जो काम Adjective (विशेषण) करता Same वही काम Articles (A,An,The) भी करता है।

Adjective (विशेषण) का प्रयोग:

Adjective (विशेषण) के मुख्य दो प्रयोग होते हैं।

Attributive Use: जब किसी Adjective (विशेषण) का प्रयोग Noun (संज्ञा) के तुरंत पहले होता हैं, तो “Attributive Use” कहलाता हैं।

जैसे:
He has a red pen. (यहाँ Noun के पहले Adjective हैं।)

He is an intelligent man. (यहाँ Noun के पहले Adjective हैं।)

Predicative Use: जब किसी Adjective (विशेषण) का प्रयोग Noun (संज्ञा) के नहीं होता हैं, बल्कि Subject (कर्ता) के रूप मे प्रयुक्त Noun और Pronoun की विशेषता Direct बताता है, “Predicative Use” कहलाता हैं।

जैसे:
He is honest. (यहाँ Subject की विशेषता Direct बताई जा रही हैं।)

India is Great. (यहाँ Subject की विशेषता Direct बताई जा रही हैं।)

Adjective (विशेषण) के प्रकार:

(i) Proper Adjective – व्यक्तिवाचक विशेषण
(ii) QualitativeAdjective – गुणवाचक विशेषण
(iii) Quantitative Adjective – परिमाणवाचक विशेषण
(iv) Numeral Adjective – संख्यावाचक विशेषण
(v) Demonstrative Adjective – संकेतवाचक विशेषण
(vi) Distributive Adjective – विभागसूचक विशेषण
(vii) Possessive Adjective – संबंधसूचक विशेषण
(viii) Emphatic Adjective – बलघातसूचक विशेषण
(ix) Interrogative Adjective – प्रश्नवाचक विशेषण
(x) Exclamatory Adjective – विस्मयादिवाचक विशेषण

Proper Adjective (व्यक्तिवाचक विशेषण) किसे कहते हैं?

Ans. वैसा Adjective (विशेषण) जो Proper Noun से बनते हैं, Proper Adjective (व्यक्तिवाचक विशेषण) कहलाता हैं।

जैसे: Indian, American, Nepalese, Russian, Chinese, Bihari ईत्यादि।

Qualitative Adjective (गुणवाचक विशेषण) किसे कहते हैं?

Ans. वैसे Adjective (विशेषण) Word (शब्द) जिससे गुण, रंगरूप, आकार-प्रकार, स्थिति का बोध हो, Qualitative Adjective (गुणवाचक विशेषण) कहलाता हैं।

जैसे: Tall – लंबा, Beautiful – सुंदर, Foolish – मूर्ख, Old – पुराना ईत्यादि।

Quantitative Adjective (परिमाणवाचक विशेषण) किसे कहते हैं?

Ans. वैसे Adjective (विशेषण) Word (शब्द) जिससे “मात्रा या अवधि” का बोध हो, Quantitative Adjective (परिमाणवाचक विशेषण) कहलाता हैं।

जैसे:
Some – कुछ
Any – कोई
No – नहीं
Little – थोड़ा
Much – बहुत
All – सब/सभी
Whole – पुरा
Enough – ज़रूरत से ज़्यादा
Sufficient – काफ़ी
None – नहीं/थोड़ा भी नहीं
Most – बहुत

Numeral Adjective (संख्यावाचक विशेषण) किसे कहते हैं?

Ans. वैसे शब्द जिससे Number (संख्या) का बोध हो, Numeral Adjective (संख्यावाचक विशेषण) कहलाता हैं।

Numeral Adjective (संख्यावाचक विशेषण) दो प्रकार के होते हैं।

Cardinal Adjective (निश्चित संख्या वाचक विशेषण): इसमें निश्चित संख्या का बोध होता हैं।

जैसे: One (एक), Two (दो), Three (तीन)… ईत्यादि

Ordinal Adjective (निश्चित क्रमवाचक विशेषण): इसमें निश्चित क्रम (Order) का बोध होता हैं।

जैसे:
Next (अगला), Last (अंतिम), First (पहला), Second (दूसरा), Third (तीसरा)… ईत्यादि।

Demonstrative Adjective (संकेतवाचक विशेषण) किसे कहते हैं?

Ans. वैसा Adjective (विशेषण) जिससे संकेत का बोध हो, Demonstrative Adjective (संकेतवाचक विशेषण) कहलाता हैं।

जैसे: This – यह, That – वह, These – ये, Those – वो

Note (I) Demonstrative Adjective (संकेतवाचक विशेषण) के साथ Noun (संज्ञा) का प्रयोग किया जाता हैं।

Note (ii) This और That के साथ Singular Noun (एक वचन संज्ञा) का प्रयोग होता हैं। और इनके साथ Singular Verb (एक वचन क्रिया) का प्रयोग होता हैं।

जैसे:
This + Book = This book (यह किताब) (✓)
This+ Books = This books (X)

That + Book = That book (वह किताब) (✓)
That + Books = That books (X)

This book is good. (यह किताब अच्छा है) (✓)
That book is good. (वह किताब अच्छा है) (✓)
This books are good. (X)
That book are good. (X)

Note (iii) These और ठोस के साथ Plural Noun (बहु वचन संज्ञा) का प्रयोग होता हैं। और इनके साथ Plural Verb (बहु वचन क्रिया) का प्रयोग होता हैं।

जैसे:
These + Books = These books (ये किताबें) (✓)
These + Book (X)

Those + Books = Those books (वो किताबें) (✓)
Those + Book = Those book (X)

These books are good. (ये किताबें अच्छी है।) (✓)
Those books are good. (वो किताबें अच्छी है।) (✓)
These books is good. (X)
Those books is good. (X)

Note: Demonstrative Adjective (संकेतवाचक विशेषण) Subject (कर्ता) और Object (कर्म) का काम करता हैं।

Distributive Adjective (विभागसूचक विशेषण) किसे कहते हैं?

Ans. दो या दो से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओं में से प्रत्येक या एक का बोध हो, Distributive Adjective (विभागसूचक विशेषण) कहलता है।

जैसे: Each, Every, Either और Neither

Note (I) Each, Every, Either और Neither का प्रयोग जब Nouns के पहले होता है, तो ये Distributive Adjective (विभागसूचक विशेषण) कहलाता हैं।

जैसे:
Each girl is good.
Every man is emotional.

Note (ii) Each, Every, Either और Neither का प्रयोग जब Nouns के पहले नहीं होता है, तो ये Distributive Pronoun (विभागसूचक सर्वनाम) कहलाता हैं।

जैसे:
Each of the girls is good.
Every of the men is emotional.

Possessive Adjective (संबंधसूचक विशेषण) किसे कहते हैं?

Ans. वैसा शब्द जिससे आधिकार का बोध हो, Possessive Adjective (संबंधसूचक विशेषण) कहलाता हैं।

जैसे:
My – मेरा
Our – हमारा
Your – तुम्हारा
His – उसका, उनका
Her – उसका, उनका
Its – इसका, इनका
Their – उनका, उनलोगो का

Note (I) Possessive Adjective (संबंधसूचक विशेषण) के साथ Singular Noun और Plural Noun दोनों का प्रयोग किया जाता हैं।

Note (ii) जब Possessive Adjective (संबंधसूचक विशेषण) के साथ Singular Noun का प्रयोग होगा, तो उसके साथ Singular Verb का प्रयोग किया जाएगा।

जैसे:
My book is good. (मेरी किताब अच्छी है) (✓)
Your brother is good. (तुम्हारा भाई अछा है) (✓)

Note (iii) जब Possessive Adjective (संबंधसूचक विशेषण) के साथ Plural Noun का प्रयोग होगा, तो उसके साथ Plural Verb का प्रयोग किया जाएगा।

जैसे:
My books are good. (मेरी किताबें अच्छी है) (✓)
Your brothers are good. (तुम्हारे भाईलोग अच्छे है) (✓)

Emphatic Adjective (बलघातसूचक विशेषण) किसे कहते हैं?

Ans. वैसा Adjective (विशेषण) जिससे दबाव का बोध हो, Emphatic Adjective (बलघातसूचक विशेषण) कहलाता हैं।

जैसे: Own – अपना, Very – बहुत

Interrogative Adjective (प्रश्नवाचक विशेषण) किसे कहते हैं?

Ans. प्रश्न पुछे जाने वाले Adjectives को Interrogative Adjective (प्रश्नवाचक विशेषण) कहलाता है।

जैसे:
Who – कौन
Whom – किसने
Whose – किसका
Which – किसका
What – क्या
Why – क्यों
When – कब
How – कैसे
Where – कहाँ

Exclamatory Adjective (विस्मयादिवाचक विशेषण) किसे कहते हैं?

Ans. वैसे Adjectives (विशेषण) जिससे “आश्चर्य के भाव” का बोध हो, Exclamatory Adjective (विस्मयादि बोधक विषेषण) कहलाता हैं।

Note: What का प्रयोग आश्चर्य को व्यक्त करने के लिए किया जाता हैं।

मैं आशा करता हूँ, कि मेरे द्वारा लिखा गया ये पोस्ट “Adjective Kise Kehte Hai?” आप अच्छे से समझ गए होंगे।

ईसे भी पढ़े: Noun Kise Kehte Hai? Noun किसे कहते हैं?

ईसे भी पढ़े: Pronoun Kise Kehte Hai? Pronoun किसे कहते हैं?

ईसे भी पढ़े: Varn Vichar Kise Kehte Hai? वर्ण-विचार किसे कहते हैं? Orthography किसे कहते है?

ईसे भी पढ़े: English Grammar Kaise Sikhe – इंग्लिश ग्रामर कैसे सीखे?

ईस वीडियो को ध्यान से देखें।

Video Credit: DSL English

अगर आप चाहते हैं, कि “Adjective Kise Kehte Hai?” आपके दोस्त या Family Member इसके बारे जाने तो, ईस पोस्ट को उनके साथ शेयर करे।

Post a Comment

Previous Post Next Post